आपके घर पर ही मिलेगा ऋषिकेश और गंगोत्री का जल ! इस सावन डाक विभाग लाया आपके लिए खुशखबरी - आचार्य श्री श्यामल किशोर जी महाराज

शनिवार, 13 जून 2020

आपके घर पर ही मिलेगा ऋषिकेश और गंगोत्री का जल ! इस सावन डाक विभाग लाया आपके लिए खुशखबरी



सावन में श्रद्धालुओं को गंगा जल की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्‍हें गंगोत्री और ऋषिकेश जैसे तीर्थ स्‍थलों का पवित्र गंगा जल मिलेगा। वह भी सस्‍ते दामों में उपलब्‍ध रहेगा। सावन में श्रद्धालुओं तक आसानी से गंगाजल उपलब्ध कराने की तैयारी डाक विभाग ने शुरू कर दी है। ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को अपने घर के आसपास गंगाजल मिल सके, इसके लिए विभाग ने इस बार गोरखपुर डाक मंडल (गोरखपुर और महाराजगंज जिला) के 19 डाकघरों से गंगा जल बिक्री की योजना बनाई है। अब तक यह व्यवस्था प्रधान डाकघर गोलघर में ही थी। सावन के पवित्र महीने में लोग भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं। बहुत सारे लोग अभिषेक करते हैं। श्रद्धालुओं की इच्‍छा होती है कि यदि उन्‍हें गंगा जल मिल जाए तो सबसे उत्‍तम होगा। डाक विभाग ने श्रद्धालुओं की इसी इच्‍छा की पूर्ति के लिए वृहद स्‍तर पर तैयारी की है।

डाकघरों से मिलेगा गंगा जल

लोगों की आनुष्ठानिक जरूरत पूरा करने के लिए डाक विभाग ने 10 जुलाई 2016 से प्रधान डाकघर गोलघर के पोस्ट शॉप से गंगाजल की बिक्री शुरू की। शॉप में ऋषिकेश और गंगोत्री के गंगाजल की 200 और 500 मिलीग्राम की पैकिंग रखी गई। शुरुआत दौर में प्रचार-प्रसार की कमी के चलते गंगाजल खरीदने के लिए कम ही लोग पहुंचते थे लेकिन जैसे-जैसे लोगों तक जानकारी पहुंची, बिक्री बढ़ती चली गई।

कीमत भी ज्‍यादा नहीं

इस दौरान गंगाजल की कमी न होने पाए, इसके लिए विभाग ने सर्किल ऑफिस से 2000 बोतल गंगोत्री (250 मिलीमीटर का) और 1500 बोतल (500 मिलीमीटर का) ऋषिकेश का गंगाजल मांगा है। गंगोत्री के गंगाजल की कीमत 25 रुपये है तो ऋषिकेश का गंगाजल 22 रुपये में बिकता है। दाम का यह अंतर जल की उपलब्धता के चलते है।

सावन में इन डाकघरों में मिलेगा गंगाजल

प्रधान डाकघर गोलघर और महराजगंज के अलावा कूड़ाघाट, गगहा, कौड़ीराम, खजनी, पिपराइच, उरुवा बाजार, फर्टिलाइजर, सहजनवां, रेलवे कॉलोनी, चौरीचौरा, बांसगांव, बड़हलगंज, सिसवा और आनंद नगर के उप डाकघर में गंगा जल के लिए एक काउंटर बनाया जाएगा। दोनों प्रधान डाकघरों में सावन के दौरान गंगाजल वितरण के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। गोरखपुर डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक एसएन दुबे का कहना है कि सावन से पहले सभी चयनित डाकघरों को गंगाजल उपलब्ध करा दिया जाएगा।